पाली. जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है. प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इन सभी के बीच प्रशासन के सामने एक बड़ा संकट छा गया है. पाली जिले में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जो वैक्सीन मंगवाई गई थी. उसका स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
रविवार को पाली जिले में स्थापित किए गए सभी टीकाकरण केंद्र से टीका लगवाने आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. पाली प्रशासन की ओर से करीब 20 दिन पहले ही सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया गया था कि पाली में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से ही यहां पर वैक्सीन की खेप नहीं भेजी गयी और अब यहां लोगों को वैक्सीन लगना बंद हो चुकी है. इसके चलते प्रशासन की ओर से फिर से सरकार को इस संबंध में अवगत भी करवाया जा रहा है.