बाली (पाली).न्यायालय में बयान कलमबद्ध कराने से पूर्व रेप पीड़िता की मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकली. जिसके बाद जिले के सादड़ी थाने में हड़कंप मच गया था, लेकिन राहत की खबर यह है कि एसएचओ सहित 27 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
एसएचओ गिरधर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक 27 वर्षीय विवाहिता जिसका पति डेढ़ साल से हत्या के आरोप में जेल गया हुआ हैे, ने 23 जून को मुंडारा निवासी एक नामजद युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया था. पुलिस बलात्कार पीड़िता का मेडिकल मुआयना और न्यायालय में बयान कलमबद्ध कराने से पूर्व मेडिकल और कोरोना टेस्ट कराने अपने पुलिस वाहन से पीड़िता को अस्पताल ले गई थी.
पढ़ेंःकोरोना ने थामे मेट्रो के पहिए, अब विज्ञापन के जरिए राजस्व इकट्ठा करने की कवायद
जिसके बाद पीड़िता की 25 जून को कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आई थी. जिसमें बलात्कार पीड़िता कोरोना पॉजिटिव आई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़िता गर्भवती थी और अस्पताल उपचार के लिए पहले भी जा चुकी है.
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और पालिका प्रशासन ने शनिवार देर रात पुलिस थाने को सैनिटाइज करवाया, साथ ही एसएचओ सहित सभी जवानों का ऐहतियातन की दृष्टि से कोरोना सैंपल लिए गया. संपर्क में आए दस पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया, लेकिन राहत की खबर यह हैं कि एसएचओ सहित 27 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इधर पीड़िता को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.