पाली. जिले में मिले दूसरे कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीज की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रविवार सुबह जोधपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीज को रविवार देर रात को सांस लेने में दिक्कतें हो रही थी, इसके चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा था. उसके बाद सोमवार सुबह डॉक्टरों ने उसे जोधपुर भेजने का फैसला किया है, हालांकि अभी तक अधिकारियों ने उसे जोधपुर रेफर करने के मामले में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी है, लेकिन अस्पताल से उस पॉजिटिव मरीज को रेफर करने के बाद अब पाली शहर में भी इस मामले में सुर्खियां काफी तेज हो चुकी है.
वहीं इस पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती, इसके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने की आ रही है. सुमेरपुर एसडीएम की ओर से पूरे लापोद गांव को छावनी बना दिया गया है. इस गांव से ना तो कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है और ना ही अंदर जा सकता है. वहीं मेडिकल की 500 टीम गांव और उसके संपर्क में आए अलग-अलग लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुटी हुई है. साथ ही पूरे गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट से छिड़काव किया जा रहा है.