पाली.आसपास के जिलों में एक बार फिर से कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में पाली प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ने लग गई हैं. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण ना पहुंचे. इसको लेकर प्रशासन हर कड़े कदम उठाता नजर आ रहा है. हालांकि पिछले कई दिनों से पाली में किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमण का असर नजर नहीं आ रहा है और ना ही कोई पॉजिटिव मरीज सामने आ रहा है.
पाली प्रशासन की ओर से एक बार फिर से सैंपल लेने का कार्य तेज कर दिया गया है. गुरुवार को पाली में लिए गए सैंपल में से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया है. वहीं पाली जिले के सीमावर्ती जिले अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में नए मरीजों के मामले आना शुरू हो चुके हैं. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की ओर से पाली जिले में 140 संदिग्ध मरीजों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. इनमें से जांच करने पर सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं.