राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2146 के पार, 22 की मौत - आंकड़ा पहुंचा 2146 के पार

पाली में कोरोना का कहर लगातार जारी है और कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2146 के पार पहुंच चुका है.

pali news,  rajasthan news,  corona in pali
पाली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2146 के पार

By

Published : Jul 22, 2020, 10:02 PM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को 1348 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 39 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. अब तक कुल 2146 कोरोना पाॅजिटिव में से 1542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान जिले में 582 केस एक्टिव हैं. बुधवार को पाली शहर में एक मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है.

जिले में अब तक 22 लोगों की मौत कोरोना महामारी से हो चुकी है. जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि बुधवार को 39 कोरोना के पाॅजिटिव केस सामने आए, जिनमें पाली शहर में 2, पाली ग्रामीण में 2, उपखण्ड क्षेत्र रोहट में 1, उपखण्ड क्षेत्र सोजत में 6, देसूरी में 3, मारवाड़ जंक्शन में 5, बाली में एक, सुमेरपुर में 19 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है.

बुधवार को रिकवरी के बाद 51 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है. जिसमें पाली शहर से 26, पाली ग्रामीण से एक, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से एक, जैतारण से 8 तथा उपखण्ड क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन से 15 व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें:CORONA: बीकानेर में कोरोना का कहर जारी, 59 नए मामले आए सामने

बता दें कि अब तक कुल 1542 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जिनमें पाली शहर के 487, पाली ग्रामीण के 102, उपखण्ड रोहट के 78, सोजत के 113, देसूरी के 114, रायपुर के 55, जैतारण के 68, मारवाड़ जंक्शन के 101, बाली के 142, सुमेरपुर के 206 तथा उपखण्ड रानी के 76 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details