पाली. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा तेजी से फैलता जा रहा है. इस संक्रमण की चपेट में अब पाली के पुलिस थाने भी आना शुरू हो चुके हैं. पुलिस की ओर से लगातार विभिन्न मामलों में हो रही गिरफ्तारी के बाद जब उन आरोपियों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं तो कई आरोपियों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं. इन आरोपियों के सैंपल पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
पुलिस थानों में पहुंचा कोरोना संक्रमण जिले के 28 पुलिस थानों में से 13 पुलिस थानों में गिरफ्तार आरोपी अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं. इसके चलते चिकित्सा विभाग उन सभी पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन भी करना पड़ा. जिन्होंने उन आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य जांच में उनके साथ थे. ऐसे में अब पुलिस जवानों में इस संक्रमण के फैलते खतरे को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान एहतियात बरतने का सिलसिला तेज हो गया है.
इसके साथ ही पुलिसकर्मी अब किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले अपने आप को पूरा सुरक्षित कर रहे हैं. संक्रमण काल के बीच आरोपियों के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में संक्रमण का भय तो है, लेकिन इस भय के बीच यह सभी निडरता से अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.
पढ़ेंःSP ऑफिस में ड्यूटी करने पहुंचा कांस्टेबल, फोन आया 'आप कोरोना पॉजिटिव हो'... मचा हड़कंप
बता दें कि पाली जिले में 28 पुलिस थाने हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान इन सभी थानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान 2 महीने तक अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे थे. अनलॉक होने के बाद इन्होंने सभी पेंडिंग मामलों में कार्रवाई शुरू की और विभिन्न मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी शुरू की.
इन गिरफ्तारी के शुरू होने के साथ ही पाली के सभी पुलिस थानों में संक्रमण का खतरा मंडरा आना शुरू हो चुका. अब तक पाली जिले में बात करें तो सादड़ी, बाली, फालना, देसूरी, सुमेरपुर, जैतारण, सेंदड़ा, सिरियारी, कोतवाली थाना, औद्योगिक थाना, सदर थाना, सोजत पुलिस थाना और रोहट पुलिस थाने में गिरफ्तार आरोपी पॉजिटिव आ चुके हैं.
पढ़ेंःनागौर: एंबुलेंस से कूदकर भागा कोरोना संक्रमित मरीज, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया
इन आरोपियों के पॉजिटिव आने के बाद में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती सामने आ गई है. दरअसल, उन सभी पुलिसकर्मियों को अगले 10 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन करना और उनके सैंपल की जांच करवाना है. पुलिस अधिकारियों की माने तो इस संक्रमण के खतरे के बीच भी पाली पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों की ओर से भी इन सभी जवानों का हौसला बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण के खतरे के बीच पाली में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी बखूबी निभा सकें. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिस पुलिस थाने में आरोपी पॉजिटिव आ रहे हैं. वहां अधिकारी सभी जवानों से बात कर उनके हौसले को बढ़ा रहे हैं.