राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली नगर परिषद पर कोरोना का साया, एक के बाद एक अधिकारी आ रहे पॉजिटिव - परिषद का अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना के चपेट में

पाली नगर परिषद पर कोरोना का संक्रमण इस कदर छाया हुआ है कि एक के बाद एक अधिकारी इस बीमारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसके चलते अगले 3 दिनों तक नगर परिषद को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है.

पाली समाचार, pali news
पाली नगर परिषद में एक के एक अधिकारी संक्रमित

By

Published : Aug 25, 2020, 4:03 PM IST

पाली.शहर के नगर परिषद पर कोरोना संक्रमण का साया पड़ चुका है. पिछले कई दिनों से संक्रमण के चलते पाली नगर परिषद पूरी तरह से बंद पड़ा है. आम जनता के लिए नगर परिषद के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. यह संक्रमण पूरे शहर में ना फैल पाए, उसको लेकर अब नगर परिषद की हर गतिविधि को ऑनलाइन कर दिया गया है.

आम जनता को जो भी परेशानी है या कोई भी काम का है, वह अब नगर परिषद ऑनलाइन ही देख रहा है. हालांकि, इन सभी के लिए भी नगर परिषद में कर्मचारी भी कम बचे है. पिछले 10 अगस्त से पाली नगर परिषद में प्रतिदिन कोई न कोई अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है.

पाली नगर परिषद में एक के बाद एक अधिकारी संक्रमित

इसके चलते हर कर्मचारी के पॉजिटिव आने की अगले 3 दिनों तक नगर परिषद को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. यह सिलसिला लगातार चलने से पिछले 15 दिनों से नगर परिषद के सभी कामकाज ठप पड़े हैं. इससे आम जनता को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-जवाई नदी में फंसे चरवाहों के लिए 'देवदूत' बनकर आई सेना

बता दें कि पाली में गत महीने 3 पार्षद के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद में नगर परिषद को गत महीने 6 दिनों के लिए बंद किया गया था. उसके बाद नगर परिषद का काम फिर से सुचारू हो गया. लेकिन 10 अगस्त को नगर परिषद आयुक्त के कोरोना संक्रमित होने के बाद में नगर परिषद में जैसे कोरोना का काला साया पड़ गया.

दरअसल, स्टाफ की प्रतिदिन ली जा रही रैंडम सैंपलिंग में कोई न कोई अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है. ऐसे में नगर परिषद को हर बार पूरी तरह से सैनिटाइज करने और तीन दिनों तक संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए नगर परिषद को बंद किया जा रहा है.

ऐसे में प्रतिदिन कर्मचारी पॉजिटिव आने से नगर परिषद को पिछले 15 दिनों से पूरी तरह से बंद कर रखा है. अभी भी नगर परिषद के कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग ली जा रही है और कई की रिपोर्ट आना बाकी है. इसके चलते नगर परिषद अभी भी कई दिनों तक बंद रहने की आशंका के घेरे में है.

आयुक्त से लेकर कई अधिकारी आए चपेट में

नगर परिषद में संक्रमण की बात करें तो अब तक नगर परिषद आयुक्त, नगर परिषद सचिव, नगर परिषद आयुक्त के निजी सचिव, अधिशासी अभियंता, जेईएन, एक्सईएन सहित कई कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 10 अगस्त से लेकर अब तक नगर परिषद के 13 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.

इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संपर्क में नगर परिषद के कई सफाई कर्मचारी व अन्य लोग भी संपर्क में आए हुए हैं. ऐसे में अब नगर परिषद का संक्रमण और ना फैले इस को लेकर नगर परिषद को अब आगामी 4 से 5 दिनों के लिए बंद किया जा चुका है. मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में एक बार फिर से नगर परिषद के विद्युत शाखा के अधिशासी अभियंता भी पॉजिटिव आ चुके हैं.

नगर परिषद से फैल सकता है सामाजिक स्तर पर संक्रमण का खतरा

नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने बताया कि पाली शहर के सबसे ज्यादा समस्याओं को लेकर आम जनता नगर परिषद ही पहुंचती है. इसके अलावा भी नगर परिषद में आम जनता से जुड़े कई कार्य होते हैं. इसके चलते हुए प्रतिदिन 500 से ज्यादा शहरवासी नगर परिषद में अलग-अलग कर्मचारी के पास आते हैं. इस संक्रमण के चलते नगर परिषद कर्मचारियों का संक्रमण पाली शहर में ना पहले इसी को लेकर नगर परिषद को बंद करने का कदम उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details