राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, नगर परिषद चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी - पाली में कोरोना जागरूक रैली

पाली में मंगलवार को नगर परिषद की मेजबानी में स्काउट गाइड व अन्य स्कूली विद्यार्थियों की ओर से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली को नगर परिषद चेयरमैन रेखा राकेश भाटी व अन्य पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, pali news, rajasthan news
जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली

By

Published : Nov 3, 2020, 6:14 PM IST

पाली.जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से भले ही रैंडम सैंपलिंग पूरी तरह से बंद कर दी गई हो लेकिन पाली में कोरोना का खतरा अभी भी मंडरा रहा है. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग मुहिम चलाई जा रही है, ताकि लोग जागरुक हों और कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

इसी क्रम में मंगलवार को पाली नगर परिषद की मेजबानी में स्काउट गाइड व अन्य स्कूली विद्यार्थियों ने शहर में कोरोना जागरूकता रैली निकाली. वहीं जागरूकता रैली को नगर परिषद चेयरमैन रेखा राकेश भाटी व अन्य पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से अलग-अलग मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम को नो मास्क नो एंट्री का नाम दिया गया है. इसके तहत जिले के हर क्षेत्र में लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें:राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन भी जुटा चुनावी तैयारियों में, प्रथम चरण की दी गई ट्रेनिंग

इसके साथ ही विभिन्न अधिकारियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रम कर लोगों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस की पालना करनी की अपील की जा रही है. साथ ही आने वाले समय में त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में भीड़ इकट्ठा हो इसको लेकर प्रशासन ने जागरूकता अभियान की मुहिम तेज कर दी है. इसके तहत प्रतिदिन पाली शहर और जिले के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details