पाली. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया तीनों पंचायत समिति में शांतिपूर्ण तरीके से हुई. लेकिन मतगणना के दौरान मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के हिंगोला ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच मतगणना को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में लाठी भाटे से झगड़ना शुरू हो गए.
तीसरे चरण के मतदान चुनाव को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद इस झगड़े को रोकने के लिए मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने मध्यस्था करने की कोशिश की. लेकिन समर्थकों के बीच झड़प जारी रही. इस झड़प में मध्यस्था करने के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई मोतीराम घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया.
पढ़ें- पालीः तीसरे चरण के मतदान सम्पन्न, तीन पंचायत समिति में हुआ 67.14 प्रतिशत मतदान
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मतदान केंद्र पर अतिरिक्त जाब्ता को भेजकर दोनों गुटों के विवाद को शांत किया गया. इसके लिए पुलिस को हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा. वहीं, घायल एएसआई मोतीराम को बांगड़ अस्पताल लाने के बाद में बांगड़ अस्पताल में पुलिस अधिकारी और कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने पहुंचकर उनकी सुध ली. जानकारी है कि घायल एएसआई मोतीराम वर्तमान में कोतवाली थाने में तैनात है. चुनावी ड्यूटी के दौरान उन्हें शांति व्यवस्था के लिए हिंगोला ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर भेजा गया था.