पाली.नगर परिषद ठेकेदार हनुमान सिंह राजपुरोहित के आत्महत्या प्रकरण (Contractor suicide case) को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में 15 दिन में जवाब पेश करने को कहा है.
बता दें कि शुक्रवार को नगर परिषद के एक ठेकेदार ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. ठेकेदार ने सुसाइड नोट में नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी तथा उसके पति राकेश भाटी पर 10 प्रतिशत कमिशन मांगने का आरोप लगाया था. उसने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि कमिशन के चलते उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. पिछले 2 साल से 2 करोड़ रुपए का भुगतान अटका हुआ है. जिसकी वजह से उसकी मार्केट में हालत खराब हो रही है. साथ ही बैंक में भी डिफॉल्टर साबित हो गया. ठेकेदार ने सुसाइड नोट में बताया था कि इससे तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं.