राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठेकेदार ने घर में फंदा लगाकर दी जान, जेब में मिला दो पन्नों का सुसाइड नोट...जानें पूरा मामला - Rajasthan hindi news

पाली में एक ठेकेदार ने शनिवार को फंदा लगाकर अपनी (contractor commit suicide) जान दे दी. उसकी जेब से दो पन्नों की सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें नगर परिषद के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

contractor commit suicide
contractor commit suicide

By

Published : Nov 5, 2022, 5:49 PM IST

पाली. नगरपरिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते एक ठेकेदार ने फंदे पर लटककर (contractor commit suicide) अपनी जान दे दी. जिले के रोहट थाना क्षेत्र के ढाबर गांव निवासी हनुमानसिंह राजपुरोहित नगरपरिषद में ठेकेदारी करता था और पिछले दो वर्षों से परिषद में करीब दो करोड़ रुपये बकाया चल रहे थे. इसको लेकर पूर्व में भी ठेकेदार ने नगर परिषद के बाहर धरना दिया था लेकिन समाधान नहीं होने के चलते शुक्रवार शाम को ठेकेदार ने अपने घर पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली.

ठेकेदार को अचेत अवस्था में परिजन आनन फानन में बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकितस्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ठेकेदार के जेब से दो (two pages note found into the pocket) पेज का सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने नगर परिषद सभापति के पति राकेश भाटी, आयुक्त तथा नगरपरिषद की लेखा शाखा पर बिल पास करने के एवज में दस-दस प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप (allegation on City council officers of pal) लगाया था. इसके साथ ही सुसाइड नोट में लिखा है कि नगर परिषद में लंबे समय से अटके भुगतान के चलते वह बैंक का डिफॉल्टर हो गया और ठेकेदारी के लिए खरीदे गए वाहनों की ईएमआई भी नहीं दे पा रहा जिसके चलते मार्केट में भी इज्जत खराब हो गई. ऐसे में मजबूरन उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है.

पढ़ें.स्कूल में प्रताड़ना से परेशान 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड, FIR के लिए महीने भर दौड़ता रहा पिता

ठेकेदार की मौत के बाद शनिवार को बड़ी संख्या मे राजपुरोहित समाज के लोग एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर मृतक के परिजनों को बकाया भुगतान करने के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए शव उठाने से मना कर दिया. भाजपा के पार्षद भी सभापति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंचे और सभापति और आयुक्त को भ्रष्टाचारी बताते हुए कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details