बाली (पाली).पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश भर में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस क्रम में पाली जिले के देसूरी में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव गांधी कांग्रेस भवन से जुलूस के रुप में रवाना हुए सड़क पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारे भी लगाए गए. बाद में ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला गौड़ के नेतृत्व और प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव डिंपल राठौड़ के साथ राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे. एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार माधोराम पुरोहित को ज्ञापन दिया.
ये पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर