राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

पाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महावीर सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन कार्यकर्ताओं ने सरकारी एजेंसियों CBI, ED और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर छापामार कार्रवाई के विरोध में सौंपा है.

rajasthan news, कांग्रेस प्रदर्शन पाली
कांग्रेस जनों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

By

Published : Jul 22, 2020, 10:44 PM IST

पाली. केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में दुर्भावनापूर्ण तरीके से सरकारी एजेंसियों CBI, ED और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर छापामार कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. पाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महावीर सिंह राजपुरोहित सुकरलाई के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की ओर से बुधवार को पाली के पूर्व सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता बद्रीराम जाखड़ के घर पर छापा मारने के बाद अपना विरोध जताया. इससे पहले राजीव गांधी स्मृति भवन, जिला कांग्रेस कार्यालय पाली से दर्जनों कांग्रेसजन केंद्र सरकार के विरोध में हाथों पर काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बैठ गए.

पढ़ें-CM गहलोत ने राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

इस दौरान केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए 'रघुपति राघव राजाराम' प्रार्थना भी गाई, इसके साथ ही केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध में जमकर नारे लगाए. कांग्रेस नेता महावीर सिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने यहां कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय मे हमारे देश-प्रदेश सहित पूरी दुनिया कोरोना रूपी महामारी का सामना कर रही है. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन से इस पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया.

कांग्रेस जनों ने ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय को उपरोक्त बिंदुओं पर गौर कर सरकारी एजंसियों के दुरुपयोग पर रोक लगाने के साथ ही देश-प्रदेश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक और ठोस कदम उठाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details