राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: पाली में बीजेपी को 2 सीटों पर झटका मिलने के बाद कांग्रेस में खुशी का माहौल, लेकिन बागियों की सता रही चिंता - body elections 2019

शहरी सरकार बनाने के लिए अब कांग्रेस अपने बागी कार्यकर्ताओं को मनाने में लगी है. जहां एक तरफ दो वार्डों में बीजेपी की गणित गड़बड़ाने से कांग्रेस में खुशी है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को अपनी ही पार्टी के बागी कार्यकर्ताओं का डर भी है. इसी के चलते अब कांग्रेस सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस भवन बुलाकर समझाने में लगी है.

निकाय चुनाव 2019, Body elections 2019

By

Published : Nov 7, 2019, 5:43 PM IST

पाली.जिले में शहरी सरकार बनाने को लेकर दोनों ही पार्टियों में उठा पटक का दौर तेजी से चल रहा है. भाजपा को 2 सीटों पर झटका मिलने के बाद कांग्रेस में खुशी का माहौल छाया हुआ है. लेकिन इस बीच कांग्रेस के पदाधिकारियों के सर पर बागियों की ओर से गणित बिगाड़ने की चिंता भी साफ नजर आ रही है.

कांग्रेस को सता रही बागियों की चिंता

कांग्रेस में इस बार कई कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण पर नाराजगी जताते हुए बतौर बागी अपना नामांकन भरा है. अलग-अलग वार्डों से अपने प्रत्याशी की बिगड़ती गणित को देख कर कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से लगातार चर्चा की जा रही है. साथ ही रूठे प्रत्याशियों को भी मनाने के लिए भी एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि नामांकन के अंतिम दिन भाजपा को वार्ड नंबर 35 पर कोई प्रत्याशी नहीं मिल पाया. वहीं, दूसरे दिन नामांकन जांच में 55 नंबर वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी सवाई सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद में भाजपा 65 में से 63 वार्डों पर ही अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा पाएगी.

पढ़ें-नर्मदा की वितरिकाओं से पानी मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कहा- मिले पूरा पानी

ऐसे में दो वार्डों का फायदा जानकर कांग्रेस के पदाधिकारी अंदर ही अंदर खुश हो रहे हैं. लेकिन उन्हीं की पार्टी से बागी कार्यकर्ता कई वार्डों में उनकी गणित बिगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. राजनीति के इस कशमकश के बीच कांग्रेस के पदाधिकारी इस बार पूर्ण रूप से अपना बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास से बागी हुए कार्यकर्ताओं के संदर्भ में बात की तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से नाराज कार्यकर्ताओं से लगातार बात की जा रही है.

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को समझाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ पार्षद चुनाव तक ही सीमित नहीं है. मेहनती कार्यकर्ताओं को पार्टी और भी कई मौके देगी. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को लगातार कांग्रेस भवन बुलाकर उनके द्वारा भरे गए निर्दलीय नामांकन को वापस लेने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details