राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'भारत बचाओ रैली' में कार्यकर्ताओं को जोड़ने में लगी कांग्रेस, पाली में आयोजित हुई बैठक

14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस भारत बचाओ रैली निकालने वाली है. इसके लेकर शुक्रवार को पाली में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विवेक बंसल ने करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने का आह्वान किया.

भारत बचाओ रैली मीटिंग पाली, meeting in pali, save India rally related news, pali latest news, पाली ताजा खबर, भारत बचाओ रैली दिल्ली
भारत बचाओ रैली मीटिंग पाली, meeting in pali, save India rally related news, pali latest news, पाली ताजा खबर, भारत बचाओ रैली दिल्ली

By

Published : Dec 6, 2019, 8:41 PM IST

पाली.कांग्रेस की 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली भारत बचाओ रैली को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी विवेक बंसल की अध्यक्षता में हुई.

भारत बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित

बैठक में बंसल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है. जिसको लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश से करीब 75 हजार से अधिक संख्या में लोग दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने वाले हैं. जिसके तहत पाली कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई. गौरतलब है कि पाली से भी बड़ी संख्या में सहभागिता करने के लिए बंसल ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया. इस मौके पर पाली के सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों से उनसे टारगेट मांगा और उन सभी पदाधिकारियों को लाने की संख्या लिखित में देने को कहा.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः राष्ट्रपति दौरे से पहले पुलिस ने की फाइनल रूट रिहर्सल

बैठक में बंसल के साथ मध्य प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण मंत्री ओर भारत बचाओ सज्जन कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए पाली से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को दिल्ली में आने का आह्वान किया है. इसके साथ ही कहा कि पार्टी की एकजुटता से ही कांग्रेस आगे बढ़ पाई है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपना बलिदान देकर भारत में कांग्रेस की साख को बचा कर रखा है. इस साख को आगे निभाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली इस कार्यक्रम में आने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details