पाली.प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक नियुक्तियों की उठापटक शुरू होने के साथ ही पाली में भी कई कद्दावर नेता अलग-अलग पदों की मांग कर रहे हैं. इसी बीच कद्दावर नेताओं के समर्थकों ने भी अपने नेता को बेहतरीन राजनीतिक पद दिलाने की मांग कर रहे हैं.
इसी क्रम में कांग्रेस नेता डॉ. यशपाल सिंह कुंपावत ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए वे पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पाली लोकसभा के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को राजस्थान सरकार के किसी महत्वपूर्ण बोर्ड या आयोग में चैयरमैन या अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की मांग की है.