राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : जोजावर में 12 दिन पहले दुकान में दिनदहाड़े नकबजनी करने वाली महिला हुई गिरफ्तार - Marwar Junction Police arrested thief woman

दो महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में घुसीं. दुकानदार को बातों में उलझाकर महिलाओं ने पर्स पार कर दिया जिसमें सोने के आभूषण और नकदी थी. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर कालवाड़ शातिर चोर गिरफ्तार,  Marwar Junction Police Action, Theft in shop pali, Thief woman arrested in Pali, Marwar Junction Police arrested thief woman, Jaipur Kalwar vicious thief arrested
पाली में नकबजनी करने वाली महिला गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2021, 7:16 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन पुलिस ने दिनदहाड़े दुकानों में नकबजनी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला दुकानदार को बातों में उलझाकर दुकान से चोरी करती थी.

पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार स्वच्छता अधिकारी हेमंत कुमार के सुपर विजन में क्षेत्र में चोरी, नकबजनी के अपराध के तहत सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जोजावार में दिनदहाड़े दुकानों में नकबजनी करने वाली महिला भावना पत्नी लक्ष्मण राम जाति नायक उम्र 30 साल निवासी खेड़ा नाभरा बगड़ी नगर को गिरफ्तार किया गया है.

सिरियारीथाना अधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि पदमा पत्नी जावताराम निवासी अनजी की ढाणी जोजावर ग्राम में कपड़े की दुकान पर करीब 12 दिन पहले दो औरतें ग्राहक बनकर आईं. दुकानदार को बातों में उलझाकर दुकान से पर्स चोरी कर गायब हो गईं. पर्स में कानों के टॉपस की जोड़ी, एक जेला जोड़ी, एक अंगूठी और करीब दस हजार रुपए थे. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- डूंगरपुर: युवक का अपहरण कर महिलाओं के कपड़े पहनाकर प्रताड़ित करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के कालवाड़ में शातिर चोर पकड़ा

कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम एडीसीपी प्रकाश शर्मा झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपरविजन में गठित टीम ने नकबजनी चोरी के वाहन चुराने वाले गिरोह पर निगरानी रखना शुरू किया.

कालवाड़ पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चोर

थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को टीम ने संदिग्ध घूम रहे थाना क्षेत्र के मुणडोता में चोरी की मोटरसाइकिल सवार से पूछताछ की गई. थाना पुलिस आरोपी को थाने ले आई थानाधिकारी ने कड़ी पूछताछ की तो आरोपी बनवारी लाल मीणा छत्रपति शिवाजी नगर थाना कालवाड से दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार कर लिया. आरोपी से चोरी का दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है. आरोपी से अन्य भी कई मामले खुलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details