मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन पुलिस ने दिनदहाड़े दुकानों में नकबजनी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला दुकानदार को बातों में उलझाकर दुकान से चोरी करती थी.
पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार स्वच्छता अधिकारी हेमंत कुमार के सुपर विजन में क्षेत्र में चोरी, नकबजनी के अपराध के तहत सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जोजावार में दिनदहाड़े दुकानों में नकबजनी करने वाली महिला भावना पत्नी लक्ष्मण राम जाति नायक उम्र 30 साल निवासी खेड़ा नाभरा बगड़ी नगर को गिरफ्तार किया गया है.
सिरियारीथाना अधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि पदमा पत्नी जावताराम निवासी अनजी की ढाणी जोजावर ग्राम में कपड़े की दुकान पर करीब 12 दिन पहले दो औरतें ग्राहक बनकर आईं. दुकानदार को बातों में उलझाकर दुकान से पर्स चोरी कर गायब हो गईं. पर्स में कानों के टॉपस की जोड़ी, एक जेला जोड़ी, एक अंगूठी और करीब दस हजार रुपए थे. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.