राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019ः पाली में स्थितियां हुई साफ, दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियों ने जमा करवाए सिंबल - pali news

पाली में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पिछले 3 दिनों से दोनों ही पार्टियों की लिस्ट का जो इंतजार हो रहा था वह इंतजार अब खत्म हो चुका है. बता दें कि मंगलवार को दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारियों ने पाली के 65 वार्डों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियों ने निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर अपने-अपने प्रत्याशियों के सिंबल निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है.

पाली निकाय चुनाव प्रत्याशी सूची, Body election candidate list

By

Published : Nov 5, 2019, 9:07 PM IST

पाली. जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पिछले 3 दिनों से दोनों ही पार्टियों की लिस्ट का जो इंतजार हो रहा था वह इंतजार अब खत्म हो चुका है. बता दें कि मंगलवार को दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारियों ने पाली के 65 वार्डों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियों ने निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर अपने-अपने प्रत्याशियों के सिंबल निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है.

पाली में अधिकारियों ने जमा करवाए सिंबल

बता दें कि इन सिंबल को सौंपने के बाद और 65 वार्डों पर पार्टियों की ओर से नाम घोषित होते ही पाली की राजनीति गलियारों में सरगर्मियां और तेज हो गई है. पाली के 65 वार्डों में से भाजपा ने 64 वार्डों पर अपने नाम की घोषणा कर दी है. पाली जिला प्रभारी बाबू सिंह राठौड़ और विधायक ज्ञानचंद पारख ने अपने प्रत्याशियों के 64 वार्डों के सिंबल जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: दावेदारों की भीड़ में उलझी बीजेपी और कांग्रेस, सूची जारी

वहीं, कांग्रेस में लंबी उठापटक के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी अपने 65 वार्डों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. कांग्रेस पाली जिला प्रभारी सुनीता भाटी ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर 65 वार्डों पर अपने प्रत्याशियों के निशान निर्वाचन अधिकारी को जमा किया.

भाजपा और कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूचीः

वार्ड नंबर भाजपा प्रत्याशी के नाम कांग्रेस प्रत्याशी के नाम
1 विट्ठलदास प्रमोद
2 ओम प्रकाश स्वामी पंकज
3 लालचंद प्रवीण आर्य
4 ऋतिक चौहान गोविंदराम
5 सुखिया कंवर चंद्रकांता मारू
6 राकेश जगमोहन
7 पानी देवी जाट जन्नत बानो
8 लून सिंह बाबू सिंह
9 प्रताप चंद प्रकाश कुमार
10 संगीता बाया उदेश
11 मोहसिन अकरम मोइनुद्दीन
12 ज्योति भंवरी देवी
13 राखी लीला देवी
14 ललित ओमप्रकाश
15 जय विनोद कुमार
16 किशोर कुमार संतोष सिंह
17 खम्मा देवी जसोदा कंवर
18 गजेंद्र मनीष
19 मोहनलाल ओटाराम
20 पुष्पा चैन कंवर
21 संजय प्रताप सिंह गजेंद्र सिंह
22 जमुना जय सिंह राजपुरोहित
23 जय जिनेंद्र देवीदास मोटू भाई
24 सुल्तान सिंह मोहिनी
25 सुनीता जय श्री
26 नवीन मानमल
27 मांगीलाल रमेश कुमार
28 रामचंद्र युवराज बोराणा
29 सुरभि जैन शहनाज बानो
30 आनंद मोहम्मद सोहेल खिलजी
31 राकेश भाटी रमेश
32 रेखा भाटी पवन
33 राधेश्याम मयंक सोनी
34 कुसुम सोनी नेतल मेवाड़ा
35 मुस्लिम बाहुल्य नाम आना बाकी नजमा
36 हाफिज महबूब
37 विकास कुमार विजय कोठारी
38 कैलाश हकीम भाई
39 दीपक रिखबचंद
40 पुष्पा जसोदा कंवर
41 मांगू देवी प्रजापत नीता
42 उषा पिंकी बनवीर
43 जितेंद्र कुमार व्यास कमल कुमार
44 ओमप्रकाश मोहम्मद आलम
45 खुशबू संतोष देवी
46 तेजाराम दिलखुश
47 विक्रम पाल सिंह राजेश
48 फिरदौस बानो तालिब अली
49 मिश्रीलाल राहुल जोड़
50 गोविंद तुनगारिया गौतम कुमार
51 ललिता कमलेश
52 अशोक कुमार भागीरथ सिंह
53 सुदर्शन अशोक गोड
54 रुकमा देवी उमा चौधरी
55 सवाई सिंह भवरलाल
56 हीरा देवी राजल
57 कैलाश चंद्र महेंद्र
58 देवीलाल मेघवाल बाबूलाल
59 मुन्नी देवी भावना कंवर
60 महिपाल सिंह मोहनलाल
61 विजय कुमार सुमित्रा बंजारा
62 गणपतलाल राजेंद्र पाल
63 पिंकी राधा
64 पूजा मेघवाल शोभा परिहार
65 ओम प्रकाश रामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details