पाली. जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार मंडराया हुआ है, लेकिन सबसे राहत भरी खबर यह है कि पाली में प्रतिदिन लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं. ईटीवी भारत पहली बार आपको बताने जा रहा है कि जब कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज आ जाता है तो उसके साथ आइसोलेशन वार्ड में क्या होता है..?
पाली के अग्रसेन वाटिका स्थित आइसोलेशन वार्ड में अपनी ड्यूटी निभा रहे डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत के साथ पॉजिटिव मरीजों की गतिविधि के वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने बताया है कि आइसोलेशन वार्ड में सभी पॉजिटिव मरीज को स्वस्थ करने के लिए योग प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही उन्हें आवश्यक दवा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. लेकिन, इन लोगों को स्वस्थ करने में सबसे बड़ा योगदान योग का है.
पढ़ेंःगांवों में बसने वाली आबादी का ड्रोन के माध्यम से करवाया जाएगा Survey...वजह जान लीजिए
प्रतिदिन सुबह इन्हें विभिन्न मुद्राओं में योग करवाया जाता है. साथ ही शरीर की शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहे, इसके लिए इन्हें सात्विक आहार भी दिया जा रहा है. यही कारण है कि पाली में पॉजिटिव मरीज बहुत जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं.
120 कोरोना संक्रमित मरीज हैं भर्ती...