पाली. में बरसात से अब लगातार हालात खराब होते नजर आ रहे है. लगातार 24 घण्टे से हो रही बारिश के चलते सभी क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. हालात यह है कि अब लोगो को अपना घर छोड़ कर अन्य सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है.
एक ही रात में 276 एमएम बारिश को देखते हुए प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आ रहा हैं. पाली के बाद प्रभावी इलाकों से पानी को डायवर्ड करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं. लेकिन, लगातार बारिश से पाली के ऊपरी इलाकों से बरसाती पानी की आवक कम होने का नाम नही ले रही हैं.