पाली. जिला कलेक्टर अंशदीप ने गुरुवार को ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के साथ बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से ईद के पर्व को अपने घरों में रहकर ही मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक है. इसकी चपेट में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आ रहे हैं. ऐसे में हर धर्म के लोग घरों में रहकर महामारी से निजात दिलाने की दुआ मांग रहे है.
उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में एक संक्रमित व्यक्ति के बेवजह घूमने के कारण समाज के लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे है. ऐसे में ईद का त्योहार हमें कोरोना प्रोटोकॉल के साथ घरों में रहकर ही मनाना चाहिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि रमजान के एक महीने में समाज के लोगों ने घरों में रहकर प्रार्थना और इबादत की है. यह क्रम ईद के मौके पर भी बना रहना चाहिए.