राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः कलेक्टर ने धर्मगुरुओं की ली बैठक, घरों में रहकर ही ईद मनाने की अपील - ईद-उल-फितर का त्योहार आज

पाली में जिला कलेक्टर ने ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के साथ बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से ईद के पर्व को अपने घरों में रहकर ही मनाने की अपील की.

पाली कलेक्टर ने धर्मगुरुओं की ली बैठक, Pali Collector holds meeting of religious leaders
पाली कलेक्टर ने धर्मगुरुओं की ली बैठक

By

Published : May 14, 2021, 8:11 AM IST

पाली. जिला कलेक्टर अंशदीप ने गुरुवार को ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के साथ बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से ईद के पर्व को अपने घरों में रहकर ही मनाने की अपील की.

पाली कलेक्टर ने धर्मगुरुओं की ली बैठक

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक है. इसकी चपेट में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आ रहे हैं. ऐसे में हर धर्म के लोग घरों में रहकर महामारी से निजात दिलाने की दुआ मांग रहे है.

उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में एक संक्रमित व्यक्ति के बेवजह घूमने के कारण समाज के लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे है. ऐसे में ईद का त्योहार हमें कोरोना प्रोटोकॉल के साथ घरों में रहकर ही मनाना चाहिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि रमजान के एक महीने में समाज के लोगों ने घरों में रहकर प्रार्थना और इबादत की है. यह क्रम ईद के मौके पर भी बना रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिले में सौ जांचों में से 28 पॉजिटिव आ रहे है. अस्पतालों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे है. उसी अनुरूप बेड भी बढ़ाए जा रहे है. जिला कलेक्टर ने कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के पाली जिले में कुछ हद तक नियंत्रित होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि महामारी का यह दौर चुनौती पूर्ण है.

पढ़ें-कृषि कानून को लेकर SC की ओर से गठित कमेटी अच्छी है, जल्द ही संवाद के जरिए समाधान होगा: अर्जुन राम मेघवाल

ऐसे समय में जिला प्रशासन मरीजों को ऑक्सीजन समेत दवाओं की उपलब्धता के लिए काम कर रहा है. इस बैठक के दौरान मुस्लिम समाज के सभी धर्म गुरुओं ने भी प्रशासन का सहयोग करने की हामी भरी. साथ ही लोगों से अपने ग्रुप में रहकर ही इबादत करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details