पाली. जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक हो चुकी है. अस्पताल का नजारा देख हर कोई भय के माहौल में हैं. इन सभी के बीच बुधवार को पाली जिला कलेक्टर अंशदीप की ओर से शहर सहित जिले भर में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया है.
पाली शहर में इसके लिए अलग से वाहनों की व्यवस्था कर अलग-अलग मोहल्लों में जागरूकता अभियान छेड़ा गया है. इन जागरूकता वाहनों को चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोविड 19 के नियमों की पालना करवाना है. बता दें कि पाली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 1 माह से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जिले भर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन इन सभी के बावजूद लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है. जिसका नजारा साफ तौर पर अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की भीड़ से लगाया जा सकता है.