राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में शांति और सदभावना समिति की बैठक, कलेक्टर ने होली पर्व को लेकर दिए निर्देश - होली पर्व को लेकर निर्देश

पाली कलेक्टर अंशदीप ने होली पर्व के अवसर पर सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस बीच शांति और सदभाव बनाए रखने के लिए शांति एवं सदभावना समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिले में 28 और 29 मार्च को होली का पर्व परंपरागत रूप से उल्लास के साथ मनाया जाएगा.

pali news, instructions regarding Holi festival
पाली में शांति और सदभावना समिति की बैठक

By

Published : Mar 16, 2021, 8:25 PM IST

पाली. जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने होली पर्व के अवसर पर सभी उपखंड मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिले में 28 व 29 मार्च को होली का पर्व परंपरागत रूप से उल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने आदेश जारी कर सभी उपखंड मजिस्ट्रेटों को होली के अवसर पर शांति और सदभाव बनाए रखने के लिए शांति एवं सदभावना समिति की बैठकों का आयोजन कर आवश्यक इंतजाम पुख्ता करने को कहा है.

पाली में शांति और सदभावना समिति की बैठक

उन्होंने कहा कि संबंधित उपखण्ड क्षेत्र में होली पर्व शांति पूर्वक मनाया जाने के लिए उपखण्ड स्तरीय शांति एवं सदभावना समिति की बैठक पुलिस उप अधीक्षक एवं सभी सम्बंध विभागों के अधिकारियों तथा समिति के सदस्यों के साथ 23 मार्च तक या इससे पहले आयोजित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें-किसी विधायक, सांसद, मंत्री का नहीं हुआ फोन टैप: महेश जोशी

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि संबंधित उपखण्ड क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व उपखण्ड मजिस्ट्रेट का है. ऐसे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों से विचार विमर्श एवं समन्वय रखते हुए सुरक्षा के सभी प्रबंध करने के साथ कोविड़-19 के संबंध में राज्य तथा केन्द्र सरकार की गाइडलाइन की पालना आवश्यक रूप से करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details