पाली.शहर में संचालित हो रही कपड़ा इकाइयों से निकलने वाले प्रदूषित पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर एनजीटी की ओर से सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. एनजीटी ने इस संबंध में कई सख्त आदेश भी दिए. इन सभी की पालना करवाने के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर अंशदीप की मौजूदगी में प्रदूषण नियंत्रण मंडल और संबंधित विभाग के उद्यमियों संग बैठक हुई.
इस बैठक में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) द्वारा पाली के प्रदूषण की समस्या को देखते हुए जो आदेश दिए हैं, उनकी पालना करवाने को लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने सभी को निर्देशित किया है. साथ ही जिला प्रभारी संचालकों द्वारा रंगीन पानी नदी में सीधा बहाया जा रहा है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई है.