पाली. जिले भर में पंचायती राज चुनाव की सरगर्मी पर मौसम की मार असर डाल रही है. गुरुवार को पाली में दिनभर शीत लहर का सिलसिला जारी रहा. वहीं सुबह से ही बादलों ने पाली में डेरा डाल हुआ है. ऐसे में दोपहर में भी पाली में सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए. जिसके कारण पाली में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी महसूस की गई है.
पाली में शीत लहर का दौर जारी दोपहर के समय में भी पाली की सड़कें सुनसान नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार पाली में अगले कई दिनों तक इसी तरह से शीत लहर बनी रहेगी. उत्तरी क्षेत्र में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फीली हवाओं ने राजस्थान की तरफ मुड़ गई है. ऐसे में यह बर्फीली हवाएं जिले में लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर रही है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पाली में दिन का तापमान, इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा. पाली में गुरुवार को दिन के समय 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं दिनभर बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं इसकी वजह से जिले के कई क्षेत्रों में कोहरे का भी असर देखा गया है.
यह भी पढ़ें- पाली: 3 पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायतों पर चुनाव, शुक्रवार को मतदान
वहीं पाली में लगातार चल रही शीतलहर के चलते पाली जिले के आसपास के सभी किसान भी चिंतित नजर आ रहे हैं. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि शीत लहर के रुकते ही जिले में पाला गिरने की संभावना काफी बढ़ जाएगी है. इससे खेतों में खड़ी फसलों को खासा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.