पाली.निकाय चुनाव को लेकर पिछले 1 माह से जिले में लगी आचार संहिता, उप सभापति चुनाव के बाद खत्म हो चुकी है. ऐसे में गुरुवार से फिर से जो सरकारी काम अटके पड़े थे, उन्हें गति मिल जाएगी और एक बार फिर से शहर में विकास कार्य शुरू होने से लोगों को राहत मिल जाएगी.
नगर परिषद की ओर से सबसे पहले पाली की क्षतिग्रस्त सड़कों पर ध्यान देने का कार्य शुरू किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के कई सड़क क्षतिग्रस्त होने से उनके नव-निर्माण की टेंडर प्रक्रिया चल रही थी. लेकिन, आचार संहिता लगने से वह सभी टेंडर प्रक्रिया बीच में ही अटक गई. अब निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं. साथ ही नगर परिषद सभापति के साथ ही उप सभापति के भी चुनाव हो चुके हैं. नए बोर्ड ने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. ऐसे में गुरुवार से नगर परिषद का नया बोर्ड पाली शहर के विकास के लिए अपने कार्य शुरू करेगा.