राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राचीन हनुमान मंदिर पर सीएमएचओ ने जड़ा ताला, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत बैठे धरने पर - CMHO Dr. RP Mirdha

पाली के जैतारण में राजकीय अस्पताल के परिसर में एक प्राचीन हनुमान जी का मंदिर स्थित है. जिस पर पाली के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी मिर्धा ने ताला लगा दिया है. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मांग की है कि सीएमएचओ पाली ही मंदिर के ताले को खोलेंगे. अब इस मांग को लेकर जैतारण विधायक भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.

rajasthan news, pali news
प्राचीन हनुमान मंदिर पर सीएमएचओ ने लगाया ताला

By

Published : Aug 29, 2020, 3:47 PM IST

जैतारण (पाली).जिले के रायपुर उपखण्ड क्षेत्र के बर कस्बे में राजकीय अस्पताल परिसर में प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है. पूर्व में ग्रामीणों की ओर से जीर्णोद्धार का कार्य करवाया गया था.

बता दें कि शुक्रवार देर शाम को पाली के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी मिर्धा ने मंदिर पर ताला जड़ दिया. इसकी सूचना मिलने पर शनिवार सुबह आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ कराया.

ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि पाली सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ही मंदिर का ताला खोलेंगे और बर अस्पताल के किसी भी कार्मिक को एपीओ नहीं किया जाए. रायपुर तहसीलदार नरेंद्र सिंह पवार ने बीसीएमएचओ रायपुर से मंदिर का ताला खोलने के लिए कहा तो इस पर ग्रामीणजन भड़क गए और उन्हें नारेबाजी करते हुए सीएमएचओ पाली से ही ताला खुलवाने की मांग पर अड़े रहे.

जिसके बाद ग्रामीणों को समझाने के लिए रायपुर तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, रायपुर थाना प्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित, बीसीएमओ डॉ. सुरेश यादव,बर पुलिस चौकी प्रभारी बाबूसिंह देवड़ा सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद भी ग्रामीण नहीं समझे.

पढ़ें-चलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

रायपुर तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार को ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम सीएमएचओ को एपीओ करने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. अधिकारियों की समझाइश के बाद भी ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. शनिवार दोपहर को जैतारण विधायक अविनाश गहलोत भी मौके पर आकर धरने पर बैठ गए. शुक्रवार को सीएमएचओ पाली ने बर कस्बे में फूड लाइसेंस की अवधि पार होने पर एक होटल को भी सीज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details