जैतारण (पाली).जिले के रायपुर उपखण्ड क्षेत्र के बर कस्बे में राजकीय अस्पताल परिसर में प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है. पूर्व में ग्रामीणों की ओर से जीर्णोद्धार का कार्य करवाया गया था.
बता दें कि शुक्रवार देर शाम को पाली के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी मिर्धा ने मंदिर पर ताला जड़ दिया. इसकी सूचना मिलने पर शनिवार सुबह आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ कराया.
ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि पाली सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ही मंदिर का ताला खोलेंगे और बर अस्पताल के किसी भी कार्मिक को एपीओ नहीं किया जाए. रायपुर तहसीलदार नरेंद्र सिंह पवार ने बीसीएमएचओ रायपुर से मंदिर का ताला खोलने के लिए कहा तो इस पर ग्रामीणजन भड़क गए और उन्हें नारेबाजी करते हुए सीएमएचओ पाली से ही ताला खुलवाने की मांग पर अड़े रहे.