राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : करोड़ों के कपड़ा चोरी मामले में खुलासा, पार्षद की भूमिका पर संदेह - राजस्थान

बीते माह 29 मार्च को अग्निशमन कार्यालय परिसर से चोरी हुए कपड़े के मामले में पूरी योजना सिद्धि विनायक टैक्सटाइल के मालिक विशाल कोठारी ने ही तय की थी.

अग्निशमन शाखा से करोड़ों का कपड़ा चोरी

By

Published : Apr 12, 2019, 10:48 AM IST

पाली. शहर के अपनाघर-अग्निशमन शाखा परिसर से जप्त 1.2 करोड़ रुपए का कपड़ा चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने ठेकेदार और बिचौलिया दिलीप गादिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में भाजपा पार्षद और समझौता समिति के अध्यक्ष विकास बुबकीय की भूमिका सामने आने पर उसे भी नामजद कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

पुलिस का कहना है कि बुबकीय ने ही अपने खास दोस्त फैक्ट्री मालिक विशाल कोठारी के कहने पर परिषद कर्मचारियों पर कपड़े के थान खराब होने का हवाला देते हुए सूखने को कहा था. जब कपड़ों के थान गायब हुए तो उसने यह भी कहा कि कोई बात नहीं, सही आदमी कपड़ों के थान लेकर गए हैं. फैक्ट्री मालिक कोठारी को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर शाम तक कई ठिकानों पर दबिश दी मगर सुराग नहीं मिला. पुलिस का दावा है कि इस मामले में कई अन्य आरोपी भी हो सकते हैं इसकी तह में जाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही परिषद विकास बुबकीय की भी तलाश शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबित बीते माह 29 मार्च को अग्निशमन कार्यालय परिसर से चोरी हुए कपड़े के मामले में पूरी योजना सिद्धि विनायक टैक्सटाइल के मालिक विशाल कोठारी ने ही तय की थी.

अग्निशमन शाखा से करोड़ों का कपड़ा चोरी

गौरतलब है कि पाली में प्रदूषण के मामले में सख्ती होने के बाद जिला प्रशासन एनजीटी के आदेश पर घटित टॉस्क फोर्स ने अवैध कपड़ा धुलाई प्लांट और फैक्ट्रियों से जप्त करीब 4 हजार कपड़ों के थान मस्तान बाबा तिराहे के समीप अपना घर अग्निशमन शाखा परिसर में रखे गए थे. इनमें से तीन हजार थान चोरी हो गए हैं.

एसडीएम रोहिताश सिंह तोमर ने कार्रवाई कर इस मामले का राज खोला था. पहले सिद्धिविनायक टैक्सटाइल में कार्यरत कलर मास्टर नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद गौतम गादिया को भी गिरफ्तार किया गया. कोतवाली प्रभारी गंगाराम खावा ने बताया कि बुधवार को भाजपा पार्षद विकास बुबकीय को भी नामजद किया गया है. उसे तथा कोठारी को पकड़ने के प्रयास की जा रहे हैं. इधर, बुबकीय के मोबाइल नंबर पर 3 बार बात करने का प्रयास किया गया. मगर मोबाइल किसी अन्य के पास होने के कारण बात नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details