बाली (पाली).जिले के सादड़ी थाने में रविवार की शाम को पहली बार सीएलजी और वरिष्ठ नागरिकों की बैठक आयोजित हुई. एसएचओ परविंदर कौर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में होली, धुलंडी पर्व और गैर नृत्य मेलों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में थाना क्षेत्र में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेलों में शांतिमय वातावरण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राय मांगी गई, जिससे उचित जाप्ता तैनात किया जा सके.
एचएसओ ने कहा कि मेलों में उपद्रव कर शांतिभंग करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एसएचओ ने परीक्षाओं के दौरान रात दस बजे बाद ध्वनि प्रसारक यंत्रो के बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने को चेताया. इस दौरान मौजूद लोगों ने शराब के ठेके रात को समय पर बंद कराने और यातायात की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. साथ ही मौजूद लोगों ने एसएचओ की कार्यशैली की सराहना भी की.