पाली. कोरोना को लेकर प्रदेशभर में लगाई मेडिकल इमरजेंसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली में कोरोना वायरस को लेकर की जा रही गतिविधियों के बारे में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली. यह पूरी जानकारी जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन द्वारा मुख्यमंत्री को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दी गई.
इस दौरान पाली के सभी मेडिकल अधिकारी और अन्य उपखंड अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया कि, पाली में मेडिकल की सुविधा दी जा रही है. जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया कि पाली में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटकों की आवाजाही राणकपुर क्षेत्र में रहती है. जहां पर प्रशासन की ओर से अस्थाई मेडिकल टीम लगाई गई है. जो वहां आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य की स्केनिग कर रही है. इसके साथ सभी होटलों के संचालकों की बैठक लेकर उनके होटल में आने वाले विदेशी पर्यटक की जानकारी तुरंत प्रभाव से प्रशासन को देने संबंधी निर्देशों की जानकारी भी दी.