राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रविवार को पाली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - paali news

पाली के गिरी सुमेल में रविवार को गोरा बादल की समाधि स्थल पर होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

गिरी सुमेल खबर, Giri sumel news
गिरी सुमेल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

By

Published : Jan 4, 2020, 8:57 PM IST

पाली. गिरी सुमेल में रविवार को गोरा बादल की समाधि स्थल पर होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बता दें कि शनिवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री का पाली आने का कार्यक्रम निश्चित हुआ. जिसके बाद पाली जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन और पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने गिरी सुमेल जाकर तैयारियों का जायजा लिया.

मारवाड़ के गौरव धरा गिरी सुमेल में रविवार को आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत

जानकारी के अनुसार गिरी सुमेल में गोरा बादल की समाधि स्थल पर उनकी वीरता की गाथा को जिंदा रखने के लिए यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होता है. जिसके तहत मुख्यमंत्री पाली आएंगे.

पढ़ें: अलवरः शॉर्ट सर्किट से ट्रेलर में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और क्लीनर

जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गिरी सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सामान की जांच, वाहन पार्किंग, पुलिस व्यवस्था हेलीपैड बेरीकेटिंग और अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था करने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी को निर्देशित किया है. वहीं विकास अधिकारी रायपुर को साफ-सफाई का ख्याल रखने, डिस्कॉम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, जलदाय विभाग को पेयजल आपूर्ति करने और सीएमएचओ को मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details