पाली. शहर में पिछले दिनों लगातार हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पाली शहर में तीन चेन स्नैचिंग की वारदात करना कुबूल किया है. कोतवाली पुलिस के अनुसार 13 फरवरी को बांडी नदी पुलिए के किनारे चल रही महिला की चेन तोड़ने, 24 फरवरी को पेट्रोल पंप के पास नया गांव में महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन चोरी करने के मामले में और 20 फरवरी को बापू नगर में महिला की चेन झपटने के मामले में पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पाली में चेन स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - पाली पुलिस
पाली में पुलिस ने तीन चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. तीनों जोधपुर के रहने वाले हैं. आरोपी पहले वारदात को अंजाम देते थे और फिर जोधपुर निकल जाते थे. पुलिस को पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.
पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर पाली शहर के बाहर होटल ढाबों पर रुक कर एक साथी को वहीं छोड़ देते तथा दो सवार होकर पाली शहर में आते और राह चलती महिलाओं के गले में पहनी सोने की चेन पर झपट्टा मारकर फिर से जोधपुर की ओर निकल जाते थे.
हनुमानगढ़ में चेन स्नैचर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ की श्याम सिंह कॉलोनी के वार्ड 19 में एक व्यक्ति महिला की चेन तोड़कर भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.