पाली. शहर की कपड़ा इकाइयों को नियंत्रित करने के लिए सीईटीपी फाउंडेशन के निदेशक मंडल के चुनाव रविवार शाम को संपन्न हुए. चुनाव में पहली बार सभी कपड़ा उद्यमियों ने एकता दिखाई और यह पहला मौका है जब कपड़ा उद्योग के निदेशक मंडल का पूरा पैनल निर्विरोध घोषित किया गया है.
कपड़ा उद्योग की ओर से पाली शहर के तीन कपड़ा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के 10 निवेशकों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. इस चुनाव के दौरान कई बार कपड़ा उद्योग ने कपड़ा इकाइयों पर हो रही सख्ती को लेकर अपना विरोध भी जताया.
यह भी पढ़ेंःगोंडा में पुजारी की गोली मारे जाने की घटना में यूपी सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिएः गहलोत
इससे पहले हुई एजीएम की बैठक में कई मुद्दों पर उद्यमियों से चर्चा की गई. उद्यमियों ने कई सवाल उठाए इनका अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा और सचिव अरुण जैन ने जवाब दिया. चुनाव में औद्योगिक क्षेत्र 1 और 2 से अनिल गुलेच्छा का नाम सर्वसम्मति से आया है. इसी प्रकार पूणायता औधोगिक क्षेत्र से भी 4 सदस्यों का मनोनयन का रास्ता साफ हो गया है. प्रवीण कोठारी विनय जैन, संदीप मेहता और सलीम मिस्कीम का नाम रखा गया है. मंडिया रोड़ में सोच विचार रख नाम रखा गया. सीईटीपी चुनाव में सभी उद्यमियों ने सर्व समिति से चुने डायरेक्टर औधोगिक क्षेत्र 1 और 2 से अनिल गुलेच्छा, पूणायता औधोगिक क्षेत्र से प्रवीण कोठारी, संदीप मेहता विनय जैन, सलीम मिस्कीम, मंडिया रोड़ औधोगिक क्षेत्त में अरुण जैन, अशोक लोढ़ा, किशोर मेहता, राजेंद्र लडोसी और सुरेश गुप्ता को मनोनीत किया गया.