राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली जिले में बढ़ रहे सिलिकोसिस के मामले, 18 नये मरीज आए सामने - silicosis disease in pali

जिले में लगातार सिलिकोसिस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कच्ची खदानों में काम करने वाले लोग जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन सिलिकोसिस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते गुरुवार को पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए सिलिकोसिस शिविर में पाली जिले के बाली व रायपुर क्षेत्र के सैकड़ों खदान में काम करने वाले श्रमिक अपनी जांच करवाने के लिए पहुंचे.

pali latest hindi news , silicosis disease in pali
पाली जिले में बढ़ रहे सिलिकोसिस के मामले...

By

Published : Feb 19, 2021, 2:41 AM IST

पाली. जिले में लगातार सिलिकोसिस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कच्ची खदानों में काम करने वाले लोग जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन सिलिकोसिस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते गुरुवार को पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए सिलिकोसिस शिविर में पाली जिले के बाली व रायपुर क्षेत्र के सैकड़ों खदान में काम करने वाले श्रमिक अपनी जांच करवाने के लिए पहुंचे.

जिले में लगातार सिलिकोसिस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है...

पढ़ें: राजस्थान में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी पैनिक बटन सिस्टम जल्द होगा शुरू

जहां पर 18 श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित पाए गए. हालांकि, चिकित्सा विभाग की ओर से 58 श्रमिकों को जांच के लिए बुलाया गया था. लेकिन, शिविर में सरकारी योजनाओं के लाभ को देखते हुए यहां पर खासी भीड़ हो गई. जिससे डॉक्टरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि गुरुवार को परिजनों का मुख्यालय पर प्रतिमाह की तरह सिलिकोसिस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों के पैनल टीम ने जिलेभर से बुलाए 58 से ज्यादा श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. 18 श्रमिकों को बीमारी पाई गई, जिन्हें प्रमाण पत्र जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details