राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: 7 साल के मासूम बच्चे के साथ ज्यादती, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती - पाली में बच्चे के साथ ज्यादती का मामला

पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक 7 साल के मासूम के साथ उसके ही पड़ोस के बच्चों ने ज्यादती की. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

Case of molestation with child in pali
नाबालिग के साथ ज्यादती का मामला

By

Published : Sep 11, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 12:45 PM IST

पाली. शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक 7 वर्षीय बालक के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है. बालक के साथ हुई ज्यादती की बात परिजनों को तब पता चली, जब बच्चा बीमार पड़ गया. बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसके परिजनों को उसके साथ ज्यादती होना बताया. इस मामले की सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस भी बांगड़ अस्पताल पहुंच गई.

नाबालिग के साथ ज्यादती का मामला

औद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र में पीड़ित बच्चे का परिवार रहता है. जो मजदूरी का काम करते हैं. गुरुवार को श्रमिक और उसकी पत्नी दोनों ही काम पर गए हुए थे. उनका 7 साल का बेटा घर पर ही था. इस दौरान बच्चे के साथ रहने वाले नाबालिक दोस्तों ने गुरुवार रात को बालक के साथ ज्यादती की.

यह भी पढ़ें:पुलिस ने चोर गिरोह के 4 शातिर पकड़े, नशे की लत पूरा करने के लिए करते थे चोरी

सहमा बालक अपने घर आकर सो गया, लेकिन रात को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस के सामने बालक ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details