पाली.नगर निकाय चुनाव को लेकर पाली में दोनों ही बड़ी पार्टियों की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हो पाई है. ऐसे में लगातार तीन दिनों से दोनों ही पार्टियों के आला पदाधिकारियों के घर में कार्यकर्ताओं भीड़ लगी हुई है. वहीं इस उठापटक के बीच नामांकन प्रक्रिया में एक दिन बाकी होने से सोमवार को चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से रैली निकालते हुए अपने नामांकन भरे.
इन उम्मीदवारों ने अपनी पार्टी के साथ ही एक निर्दलीय के रूप में भी नामांकन भरा है. अभी तक दोनों ही पार्टियों की ओर से नामों की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई .लेकिन अंदर ही अंदर कई प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का इशारा हो चुका है. ऐसे में कई प्रत्याशियों ने अपना टिकट फाइनल मानकर 1-1 नामांकन ही दाखिल किया है.
पढ़ेंः नाडोल में मेघवाल समाज की 125 प्रतिभाएं हुई सम्मानित
हालांकि, अभी तक पाली शहर के 65 वार्डों में से कई वार्डों में नामों को लेकर कार्यकर्ताओं में अनबन हुई है. ऐसे में लगातार आलाकमान के आदेश पर अंदर ही अंदर बैठकों का दौर चला कर नाराज कार्यकर्ताओं को राजी करने के कयास लगाए जा रहे हैं. सोमवार को पाली शहर के 65 वार्ड में चुनाव लड़ने को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने अपने शुभ मुहूर्त में नामांकन भरे.