पाली.जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एटीएम के बाहर लोगों को पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर उनके एटीएम बदलकर उनके खातों से पैसे निकालने वाली गैंग का सुमेरपुर थाना पुलिस ने राजफाश कर दिया है. पुलिस की ओर से इस मामले में गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. सदस्य के पास से 30 एटीएम और नगदी भी बरामद की गई है.
वहीं, प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने सुमेरपुर थाना क्षेत्र में 2 वारदात करना कबूल किया है. साथ ही आरोपी का एक साथी पुलिस को देख मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इसके अलावा पुलिस जिले में अन्य वारदातों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि सुमेरपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को छोटी दूदनी निवासी हुकम सिंह और तखतगढ़ निवासी प्रकाश मीणा ने रिपोर्ट दी कि सुमेरपुर शहरी क्षेत्र में एटीएम पर पैसे निकालने गए थे. इस दौरान उनकी मदद करने के नाम पर एक युवक ने उनका एटीएम बदल दिया और बाद में जब उनके फोन में पैसे निकालने के मैसेज आए तो उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला.