पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. इन वारदातों के चलते स्थानीय लोग खासे परेशान हैं. चोरी की वारदातों पर लगाम कसने और पुलिस की गश्त व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर को ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसायी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. इस दौरान व्यवसायियों ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की है.
साथ ही पिछले माह में ट्रांसपोर्ट गोदामों में हुई चोरी की वारदातों का भी खुलासा करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पुलिस की कमजोर व्यवस्था के चलते वहां चोरों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. वर्ष 2020 में क्षेत्र में 8 से 10 चोरी हो चुकी है. पुलिस न तो चोरों तक पहुंच पाई है और ना ही उनका माल उन्हें वापस मिल पाया है.