पाली.नववर्ष के जश्न को लेकर जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इसी क्रम में जिला पुलिस की ओर से मंगलवार रात को पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह कॉलोनी से 5 लड़कियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ बताया जा रहा है कि नववर्ष के जश्न को लेकर दलाल की ओर से इन लड़कियों को अन्य प्रदेशों से यहां बुलवाया गया था. सीईओ एसटीएससी सेल सरदारदान चारण को इसकी शिकायत मिलने पर उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस के साथ कार्रवाई की और एक घर से पांच युवतियों, एक ग्राहक और दलाल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः 15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा
कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया कि एसटी एससी सेल सीओ सरदारदान चारण को शहीद भगतसिंह बीपीएल कॉलोनी में नववर्ष को लेकर एक दलाल द्वारा अन्य प्रदेशों से जिस्मफरोशी के लिए लड़कियां लाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद उन्होंने छापा मार कर रैकेट का भंडाफौड़ किया है.
ऐसे में सीओ के निर्देशन में करवाई करते हुए दलाल के घर से 5 युवतियों, अमर सिंह और देह व्यापार का रैकेट संचालक आनंद नाथ को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.