राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः चित्रकारों ने पेंटिंग के जरिए चाइनीज समानों के बहिष्कार का दिया संदेश

पाली में पेंटर और चित्रकार संघ की ओर से खास पहल की गई. इसके तहत चित्रकारों ने पाली कलेक्टर कार्यालय सहित सभी मुख्य चौराहों पर होर्डिंग-पोस्टर के माध्यम से लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की.

pali news, Boycott appeal, Chinese goods, pictures
पाली में चित्रों के माध्यम से चाइनीज सामान का बहिष्कार की अपील

By

Published : Jun 23, 2020, 1:07 PM IST

पाली.जिले में पेंटर और चित्रकार संघ की ओर से सोमवार को पाली में खास पहल की गई है. इसके तहत संघ के चित्रकारों ने पाली कलेक्टर कार्यालय सहित सभी मुख्य चौराहों पर चाइनीज सामान और एप का बहिष्कार करने का संदेश दिया है. चित्रकारों ने हाथों में होर्डिंग और पोस्टर लेकर चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया.

पेंटिंग के जरिए चाइनीज समानों के बहिष्कार का संदेश

चित्रकारों ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक भी किया. उन्होंने चाइनीज सामान के बहिष्कार के साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर भी पेंटिंग तैयार की प्रदर्शन किया. चित्रकारों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एवं शहर के मुख्य चौराहों पर पोस्टर के माध्यम से चाइनीज सामान और एप का बहिष्कार करने की अपील की.

यह भी पढ़ें-जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद

चित्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने से गुजरने वाले लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने का संदेश दिया. इसके बाद सभी ने जिला कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपकर रोजगार दिलाने की भी मांग की. ज्ञापन में बताया कि लॉकडाउन के कारण तीन माह से उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में पाली प्रशासन की ओर से तैयार किए जाने वाले बैनर-पोस्टर के लिए सभी चित्रकारों को अवसर दें, ताकि वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details