राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : मारवाड़ जंक्शन में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, 4 महिलाओं समेत 14 की हालत गंभीर - पाली बांगड़ अस्पताल

पाली के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के समीप गुरुवार को एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होने से पलट गई. जिससे 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एम्बुलेंस से मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद 14 लोग की हालत गंभीर होने पर पाली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

pali news, पाली की खबर
अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो

By

Published : Dec 26, 2019, 6:06 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के समीप चेलावास गांव के मुख्य मोड़ पर गुरुवार को एक बोलेरो गाड़ी स्टेयरिंग फेल होने से खाई में जा गिरी. जिससे गाड़ी में बैठे सभी 15 युवक और युवतियां घायल हो गए. प्राथमिक उपचार देने के बाद 14 लोग की हालत गंभीर होने पर उन्हें पाली के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 14 लोगों में से 4 महिलाओं की हालत अति गंभीर बनी हुई है.

अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो

बता दें कि बोलेरो में बैठे सभी लोग पारिवारिक कारणों से सिचाना गांव से जाडन गांव जा रहे थे. तभी अचानक से चेलावास के गांव के मुख्य मोड़ पर पहुंचते ही बोलेरो की स्टेयरिंग फेल हो गई. जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पास के खाई में जा गिरी. जिससे गाड़ी में बैठे सभी 15 लोग घायल हो गए. तत्काल प्रभाव से ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया. जिसकी सहायता से घायलों को मारवाड जंक्शन अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें- पाली में सड़क हादसा, 2 बाइकों की टक्कर में 5 लोग घायल

इसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद 14 की हालत गंभीर होने पर पाली बांगड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार 4 महिलाओं की हालत अतिगंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पाली अस्पताल में उनका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details