पाली. जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के कानपुरा गांव में 27 सितंबर को कृषि कुआं खोदने के दौरान मिट्टी ढहने से दबे श्रमिक मुपाराम का शव खुदाई के दौरान नजर आने लगा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार शाम तक मुपाराम के शव को बाहर निकाल दिया जाएगा. मुपाराम का शव दलदल में नजर आने के बाद एक बार फिर से उस कृषि कुएं के पास अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की भीड़ नजर आने लगी है.
पढ़ें:शोक सभा में शामिल होने जा रहे दंपती को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौके पर मौत...पति गंभीर घायल
पिछले 84 दिन से प्रशासन की ओर से मुपाराम के शव को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा था. वहीं, अब उस रेस्क्यू का अंतिम समय आ चुका है. अब मुपाराम का शव नजर आने की सूचना के बाद एक बार फिर से मुपाराम के परिजन उस कुएं के पास आ चुके हैं. वहीं, मुपाराम के घर में भी शोक है. अधिकारी अब कुएं के पास ही मौजूद है और किसी भी वक्त शव निकलने के बाद उसकी पुलिस प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पाली में कुएं से बाहर निकला जा रहा मुपाराम का शव पढ़ें:जालोर : डूंगरी से चोरी हुआ ट्रैक्टर चौहटन में मिला, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
सुमेरपुर उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 84 दिन से मुपाराम के शव को बाहर निकालने के लिए नए सिरे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिसके तहत नया कुआं बनाकर उसमें नए फर्मे भर में बांधे गए थे. गुरुवार देर रात को खुदाई के दौरान मुपाराम का शव खड़ी अवस्था में दलदल में नजर आया. 90 फीट नीचे कुएं में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण खुदाई काफी धीमी गति से चल रही है, जिससे शव को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो. इसके चलते शनिवार देर शाम तक इस शव को बाहर निकाल दिया जाएगा. उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया है कि पुलिस प्रक्रिया होने के बाद उनके शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
लगातार की जा रही शव निकालने की कोशिश
- 27 सितबंर को कुएं में दबा था मुपाराम
- 31 सितम्बर तक शव निकलने के लिए चला रेस्क्यू
- 1 अक्टूबर को बंद किया गया रेस्क्यू
- 4 अक्टूबर को प्रभारी मंत्री और सचिव की फटकार कर बाद रेस्क्यू का निर्णय
- 5 अक्टूबर को कलेक्टर और एसपी ने किया पहला निरीक्षण
- 13 अक्टूबर से नए सिरे से रेस्क्यू शुरू
- 15 अक्टूबर से कुएं में नए फर्मे लगाने का कार्य शुरू