पाली. मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली शनिवार को पाली जिले के दौरे पर रहें. इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली. साथ ही उन्होंने पाली शहर के मस्तान बाबा दरगाह, ईदगाह, मुसाफिर खाना, मामा-भांजा दरगाह सहित चोटिला दरगाह का निरीक्षण किया. इसके बाद वह पत्रकारों से भी रूबरू हुए.
इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से वक्फ को जमीनें उपलब्ध करा रखी है, लेकिन बोर्ड के पदाधिकारियों ने इन्हें अपनी निजी संपत्ति को औने-पौने दाम में लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किराए पर दे रखी हैं. जिससे बोर्ड के पास कुछ भी पैसा नहीं आ रहा है. ऐसे में अब जमीनों से आने वाली आमदनी में पारदर्शिता लाने के लिए इन्हें किराए देने सहित अन्य गतिविधियों की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
यह भी पढ़ें-संकट में जीवनः पाली में भी बढ़ रहा प्रदूषण, गर्भ में पल रहा बच्चा भी नहीं सुरक्षित