पाली. कोरोना वायरस को लेकर जिले में बरती जा रही एहतियात के बीच लोगों के लिए सुरक्षा के इंतजाम करना भी एक संकट बनकर उभर रहा है. पाली में भी कोरोना वायरस को लेकर पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है. उसके बाद ही चिकित्सा विभाग और लोगों में भी जागरूकता आई है. जिसके चलते पाली में भी मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. हालात ये हैं कि, पाली के मेडिकल स्टोर पर ये दोनों ही चीजें उपलब्ध भी नहीं हो पा रही हैं. साथ ही अब जहां भी सुरक्षा उपकरण बचे हैं, वहां पर अब कालाबाजारी बढ़ चुकी है. इन सभी के दाम अब दोगुने हो गए हैं. इसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आया है और सीएमएचओ और उनकी टीम लगातार मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई कर रही है.
पालीः कोरोना को काबू करने के लिए सरकार के प्रयास नाकाफी, बाजार में नहीं मिल रहे मास्क और सेनिटाइजर - पाली में कोरोना
कोरोना वायरस को लेकर जिले में बरती जा रही एहतियात के बीच लोगों के लिए सुरक्षा के इंतजाम करना भी एक संकट बनकर उभर रहा है. पाली में भी कोरोना वायरस को लेकर पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है. उसके बाद ही चिकित्सा विभाग और लोगों में भी जागरूकता आई है. जिसके चलते पाली में भी मास्क और सेनिटाइजर की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. हालात ये हैं कि पाली के मेडिकल स्टोर पर ये दोनों ही चीजें उपलब्ध भी नहीं हो पा रही हैं.
पढ़ें.बूंदीः सिरफिरे युवक ने तीन बहनों पर चाकू से किया वार, 2 की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी
जिले में कोरोना की स्थिति से रू-ब-रू कराया जाए तो, अब पाली में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है. तीन मरीज जांच के दौरान नेगेटिव पाए गए हैं. दो मरीज अभी भी संदिग्ध परिस्थिति में हैं. पुलिस और मेडिकल डिपार्टमेंट की ओर से 58 लोगों को अब होम आइसोलेशन के लिए पाबंद कर दिया गया है. वहीं पाली में अभी भी प्रवासियों के लौटने का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते चिकित्सा विभाग को लगातार एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू करने के साथ ही पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता जिले भर में तैनात कर रखा है. जिसके चलते कहीं पर भी लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जा रही है.