पाली.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को पाली आ रहे हैं. पूनिया पहले सुमेरपुर और उसके बाद पाली में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. साथ ही वे 16 नवंबर को होने वाले नगर पालिका चुनाव के मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे.
बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर पाली में दोनों ही बड़ी पार्टियों में राजनीति उठा पटक लगातार जारी है. पाली शहर के 65 वार्डों और सुमेरपुर नगर पालिका के 30 वार्डों में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों के आला पदाधिकारियों द्वारा कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है. अपने प्रत्याशियों की जीत निश्चित करने के लिए दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न जतन किए जा रहे हैं. इन्हीं जतन के बीच में पूनिया कार्यकर्ताओं की बैठक संबोधित करने आ रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष के पाली शिरकत करने को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार से तैयारी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पाली शहर में भाजपा के लगभग 3 हजार 500 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.