राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को कार्यकर्ताओं से मिलने आएंगे पाली - pali news

पाली निकाय चुनाव को लेकर सतीश पूनिया मंगलवार को पाली आ रहें हैं. वे यहां भाजपा के लगभग 3 हजार 500 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करेंगे.

पाली न्यूज, सतीश पूनिया, pali news, bjp

By

Published : Nov 11, 2019, 5:19 PM IST

पाली.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को पाली आ रहे हैं. पूनिया पहले सुमेरपुर और उसके बाद पाली में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. साथ ही वे 16 नवंबर को होने वाले नगर पालिका चुनाव के मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे.

सतीश पूनिया करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर पाली में दोनों ही बड़ी पार्टियों में राजनीति उठा पटक लगातार जारी है. पाली शहर के 65 वार्डों और सुमेरपुर नगर पालिका के 30 वार्डों में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों के आला पदाधिकारियों द्वारा कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है. अपने प्रत्याशियों की जीत निश्चित करने के लिए दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न जतन किए जा रहे हैं. इन्हीं जतन के बीच में पूनिया कार्यकर्ताओं की बैठक संबोधित करने आ रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष के पाली शिरकत करने को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार से तैयारी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पाली शहर में भाजपा के लगभग 3 हजार 500 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें. अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे को भुना रही बीजेपी, संगम विहार में निकाली पद यात्रा

भाजपा जिला अध्यक्ष करण सिंह नेतरा ने बताया कि पाली शहर नगर परिषद के 63 वार्ड और सुमेरपुर नगर पालिका के 30 वार्डों पर भाजपा की ओर से उनके प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार प्रयास किया जा रहा है. केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद में लगातार हुए भारत के इतिहास के बड़े फैसलों के चलते भी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. भाजपा अपनी जीत को लेकर निश्चिंत है.

यह भी पढ़ें. राजधानी का 'रण': विधायक जी ने गिनाए अपने काम, लोग बोले- भेदभाव किया

इसी बीच सभी कार्यकर्ता अपने-अपने वार्डों में प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार वोट मांग रहे हैं. उनके समर्थन में विभिन्न गतिविधियां कर रहे हैं. इन्हीं गतिविधियों और कार्यकर्ताओं के जोश और उमंग को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने के लिए पाली आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details