राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकास के नाम पर कांग्रेस सरकार में एक ईंट तक नहीं लगी, पाली में भाजपा का कमल खिलना तय : सतीश पूनिया - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

भाजपा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरने के लिए प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को पाली पहुंचे. वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूनिया ने वर्तमान सरकार को पूरी तरह से नाकाम सरकार बताया.

कार्यकर्ताओं में जोश भरने, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, BJP state president Satish Poonia, Satish Poonia arrives in Pali, पाली न्यूज, pali latest news,

By

Published : Nov 13, 2019, 11:13 AM IST

पाली.भाजपा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरने के लिए मंगलवार को महेश वाटिका में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद पीपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

कार्यकर्ताओं में जोश भरने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पाली पहुंचे

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने 15 मिनट का भाषण देकर कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों में जीत की पूरी ताकत झोंकने का संदेश दिया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने वर्तमान सरकार को पूरी तरह से नाकाम सरकार बताया. उन्होंने कहा कि जब से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बने हैं, तभी से राजस्थान एक अपराध वाला प्रदेश बन गया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के बनने के बाद राजस्थान में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है.

पूनिया ने गहलोत सरकार पर अपने ही लोगों के बीच सामंजस्य नहीं होने की बात का कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में यहां भी नगर निकायों में भाजपा के बोर्ड थे, उन बोर्ड को कांग्रेस सरकार ने आते ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि पाली में भी पिछले 11 महीने में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया. इसके पीछे सीधा कारण राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका और नगर परिषद को बजट नहीं देना है.

वहीं पूनिया ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को अपने वार्ड के हर घर में भाजपा सरकार की उपलब्धियों और पाली के वर्तमान बोर्ड की उपलब्धियों को गिना कर मतदाताओं को मत देने की अपील की. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया और कहा कि पार्टी के सभी आला पदाधिकारी भी कभी ना कभी पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता थे. लेकिन उनकी मेहनत और लगन को पार्टी ने देखा और आज वह सभी कार्यकर्ता पार्टी में कद्दावर नेताओं के नाम में शामिल हैं. विकास के पैमाने पर भी पूनिया ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.

यह भी पढे़ं : शर्मनाक! 24 घंटे मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल

कार्यकताओं के इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेशाध्यक्ष पूनिया को 12 बजे पाली आना था. ऐसे में ज्यादातर कार्यकर्ता सुबह से ही महेश वाटिका पहुंच गए. लेकिन, पूनिया शाम 4 बजे तक पाली पहुंचे. ऐसे में कई कार्यकर्ता तो इंतजार कर परेशान होकर चले गए. वहीं जो कायरकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे वह भी प्रदेशाध्यक्ष के उद्बोधन से पहले ही रवाना हो गए. ऐसे में पार्टी के पदाधिकारी उन्हें रोककर कुछ देर बैठने की विनती करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details