पाली.जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार के नेतृत्व में पाली सांसद पी.पी चौधरी, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में प्रदेश में बालिकाओं व महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की गई. साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि गहलोत सरकार के 20 महीने के कार्यकाल में आमजन, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों पर काफी अत्याचार हुआ है.
साथ ही उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार दिसंबर 2018 में बनी थी लेकिन कानून व्यवस्था प्रतिदिन प्रदेश में बिगड़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2018 से लेकर 2020 तक आपराधिक मुकदमें 4 लाख 25 हजार हो चुकी है जो कि प्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. वहीं इनमें 11 हजार 200 मुकदमे हत्या, हत्या के प्रयास, बच्चों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं शामिल है.