राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में भी भाजपा का हल्ला बोल, गहलोत सरकार के लिए किया गया सद्बुद्धि यज्ञ - गहलोत सरकार

भाजपा का हल्ला बोल अभियान पूरे प्रदेश में जारी है. इसके तहत पाली में विधायक ज्ञानचंद पारख के अध्यक्षता में गहलोत सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इसके अलावा भाजपा के सभी मंडल की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किए गए. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला भी जलाया.

BJP Protest, पाली न्यूज़,  हल्ला बोल अभियान
पाली में गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 31, 2020, 8:01 PM IST

पाली. प्रदेश में बढ़ रही बिजली की दरों को लेकर सोमवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से पाली शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किए गए. इस विरोध प्रदर्शन को भाजपा ने हल्ला बोल अभियान नाम दिया है.

हल्ला बोल अभियान के तहत पाली के मुख्य बिजली घर के जीएसएस पर विधायक ज्ञानचंद पारख के अध्यक्षता में वर्तमान सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इसके अलावा भाजपा के सभी मंडल की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किए गए. काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. नारेबाजी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला भी जलाया.

पढ़ें:भाजपा के 'हल्ला बोल' अभियान से वसुंधरा की दूरी...डिजिटल तरीके से भी नहीं किया सपोर्ट

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पाली शहर के 4 मंडलों मे भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से क्षेत्र के अलग-अलग जीएसएस पर सोमवार सुबह सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. उसके बाद अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन के बाद सब सामूहिक रूप से पाली शहर के मुख्य चौराहे सूरजपोल पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया.

पढ़ें:अलवर: भाजपा का बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ हल्ला बोल, गहलोत सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

इस दौरान उन सभी ने राजस्थान में बढ़ रही बिजली की दरों को कम करने की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, पूर्व उपसभापति राकेश भाटी और मूल सिंह भाटी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details