पाली. जिले की 7 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गुरुवार को 8 लोगों ने नाम वापिस ले लिया. ऐसे में अब चुनाव मैदान में कुल 16 उम्मीदवार हैं, जो एक दूसरे को मात देने के लिए खड़े हैं.
पाली की 5 नगर पालिका में भाजपा का कब्जा जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका फालना, जैतारण, रानीखुर्द, सादडी और तखतगढ़ से एक-एक उम्मीदवार और सोजत सिटी नगर पालिका क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया. अब नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ेंःधौलपुर-भरतपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की सरकार के साथ बैठक, मुकदमे वापस लेने और भर्ती प्रक्रिया में नियमों की पालना का दिया आश्वासन
उन्होंने बताया कि नगर पालिका बाली, फालना, जैतारण, रानीखुर्द, सादड़ी क्षेत्र से 2-2 उम्मीदवार और नगर पालिका सोजत सिटी और तखतगढ़ से 3-3 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया. अध्यक्ष पद के लिए मतदान 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी.
यह भी पढ़ेंःपटाखे बेचने और जलाने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की नई अधिसूचना
जिले के साथ नगरपालिका क्षेत्रों में गुरुवार को नाम वापसी के बाद लगभग सभी जगह स्थितियां स्पष्ट हो चुकी हैं, लेकिन स्पष्ट तौर पर कहें तो इन सात नगर निकाय क्षेत्रों में से 5 निकाय क्षेत्रों में भाजपा पूरी तरह से मजबूत नजर आ रही है. इधर, सोजत और फालना नगर निकाय क्षेत्रों की बात करें तो यहां पर चुनाव में मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां सोजत में कांग्रेस की आपसी फूट देखने को मिली वहीं, फालना में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीयों का सहारा लेना होगा.