राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली दौरे पर रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, प्रशासन को सौंपे PPE किट - Om Mathur gave PPE kit

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद ओम माथुर शुक्रवार को पाली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही प्रशासन को PPE किट भी सौंपे. उन्होंने पाली जिला कलेक्टर से आवश्यक चीजों की सूची मांगी हैं. सांसद माथुर ने कहा कि पाली में सभी आवश्यक चीजों की आपूर्ति की जाएगी.

ओम माथुर ने प्रशासन को सौंपे PPE किट, Om Mathur handed over PPE kit to administration
ओम माथुर ने प्रशासन को सौंपे PPE किट

By

Published : May 1, 2020, 7:52 PM IST

पाली. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के तहत चल रहे रोकथाम के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद ओम माथुर शुक्रवार को पाली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पाली जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात की. जिला कलेक्टर से मुलाकात के दौरान उन्होंने पाली में चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सकों के लिए PPE किट प्रशासन को सौंपे.

ओम माथुर ने प्रशासन को सौंपे PPE किट

इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने जिला कलेक्टर से पाली में पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के बारे में भी चर्चा की. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद से ही कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है.

पढ़ें-Special: राजस्थान में 10 दिनों में मनरेगा श्रमिकों की संख्या 60 हजार से बढ़कर हुई करीब 11 लाख

इनके तरफ से किए जा रहे जतन के चलते ही अभी तक इस वैश्विक महामारी को नियंत्रण में रखा जा सका है. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पाली में सभी आवश्यक चीजों की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सांसद कोष से कई आधुनिक मशीनों के लिए भी बजट जारी किया है. इसके अलावा उन्होंने पाली के लिए जिला कलेक्टर से आवश्यक चीजों की सूची मांगी है. साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर उन्हें तुरंत सूचित करने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details